आज विश्व हिंदी दिवस पर समस्त हिंदी प्रेमियों को हार्दिक बधाई इस अवसर पर एक कविता प्रस्तुत है
हिंदी भाषा
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा
भारतीयता की सच्ची परिभाषा
आओ करें इसका सम्मान
सिंहासन करें इसे प्रदान
अंग्रेजी भाषा है पराई
हमने इस से ही प्रीत बढाई
इसने गहरी घुसपैठ बनाई
राष्ट्र भाषा की प्रतिष्ठा गिराई
आओ हम सब मिल कर प्रण करें
हिंदी प्रसार हम मन से करें
देश विदेश मे मान सम्मान दिलाने के लिए समर्पित भाव से काम करें
विश्व पटल पर सिंहासन प्रदान करने के लिए संकल्प करें
हिंदी दिवस हम पूरे विश्व मे मनाते
बडी बडी कसमे सब खाते
बस मात्र औपचारिकता ही निभाते
देते इसे नहीं दिल से इस भाषा को सम्मान
कैसे बनेगा भारत महान ?
इंग्लिश कर रही हम सब पर राज
हिंदी भाषा बने पूरे विश्व की सरताज
ओढे राष्ट्रभाषा का ताज
यही है मेरे दिल की आवाज़
आऐं हम सब यह संकल्प करें
अपने को इस कार्य हेतु समर्पित.करें
सच्चे भारतीय होने का कर्त्तव्य वहन करें
अशोक शर्मा वशिष्ठ
Tags:
कविता