अमृत गौरव सम्मान'से सम्मानित हुई कवयित्री सुखमिला अग्रवाल'भूमिजा'
बिलासपुर छत्तीसगढ़-
भारत के हृदय स्थल भोपाल में आजादी का अमृत महोत्सव सम्मान समारोह 20 अगस्त 2023 को हिंदी भवन भोपाल में विश्व हिंदी रचनाकार मंच पंजीकृत न्यास भोपाल इकाई के तत्वाधान में भव्य कवि सम्मेलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व लेखिका मंच के संस्थापक तथा मुख्य अतिथि राघवेंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर एवं तत्पश्चात मां शारदे की वंदना से विधिवत आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदी रचनाकार मंच पंजीकृत न्यास के संस्थापक एवं अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनील राकेश, डॉक्टर माया सिंह, डॉक्टर विभा प्रकाश, शोभा त्रिपाठी, डॉक्टर सपन सिंह, डॉक्टर हीरेंद्र गौतम, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विमल तिवारी रही। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से साधना शुक्ला तथा बिंदु त्रिपाठी,रेणु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। भोपाल के हिंदी भवन स्थित महादेवी वर्मा सभागार में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर की सुखमिला अग्रवाल'भूमिजा' को 'अमृत गौरव सम्मान' प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि तथा संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर ने कहा कि जयपुर की सुखमिला अग्रवाल को साहित्य, शिक्षा साहित्य तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार,व उत्थान में विशेष योगदान के लिए उन्हें 'अमृत गौरव सम्मान' से सम्मानित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुखमिला अग्रवाल साहित्य के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से सक्रियता से हिंदी के सम्मान में और हिंदी को उचित स्थान दिलाने में सक्रियता से तथा तत्परता से कार्यरत हैं।इसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इस आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जयपुर से सुखमिला अग्रवाल ने जब अपनी रचना 'आजादी के वीर सिपाही तुम्हें नमन' का काव्य पाठ किया तो पूरा सभागार तालिया से गूंज उठा सभी श्रोता साहित्यकारों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। इस सम्मान से पूर्व भी उन्हें विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
हिंदी भवन महादेवी वर्मा सभागार भोपाल में 'अमृत गौरव सम्मान 'प्राप्त करने के अवसर पर सभी ने सुखमिला अग्रवाल को बधाइयां दीं।
Tags:
साहित्य समाचार