पुस्तक 'योगी आदित्यनाथ: एक युग नायक' का भव्य विमोचन समारोह संपन्न

पुस्तक 'योगी आदित्यनाथ: एक युग नायक' का भव्य विमोचन समारोह संपन्न


गुरुवार रात्रि 9 बजे श्रीराम सेवा साहित्य संस्थान के मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर लेखिका सुशी सक्सेना द्वारा रचित पुस्तक 'योगी आदित्यनाथ: एक युग नायक' का भव्य विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में लेखिका सुशी सक्सेना, संस्थान की संस्थापक दिव्यांजली वर्मा, प्रकाशक प्रशांत श्रीवास्तव, डौली झा, सुभांशू शर्मा और इंडियन आइरिस के संस्थापक नारायण सिंह राव 'सैलाब' की गरिमामयी उपस्थिति रही। विमोचन समारोह के दौरान मंच पर 'योगी आदित्यनाथ: एक युग नायक' पुस्तक पर विस्तार से चर्चा की गई।

पुस्तक को पढ़ते ही पाठकों को एक अद्भुत आकर्षण अनुभव होता है, जिसमें लेखक की उपस्थिति गौण हो जाती है और योगी आदित्यनाथ का प्रभावशाली व्यक्तित्व पृष्ठ-दर-पृष्ठ उभरता चला जाता है। योगी के कठोर सन्यास जीवन, नीतियों और प्रशासनिक सख्ती को इस कृति में अत्यंत भावपूर्ण और तथ्यात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

पुस्तक में अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की परिकल्पना, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं और सुशासन की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों को विस्तार से रेखांकित किया गया है। लगभग 30 पृष्ठ केवल महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों को समर्पित हैं, जो योगी सरकार की विशेष पहचान बन चुके हैं।

समारोह के अंत में दिव्यांजली वर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और लेखिका सुशी सक्सेना ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें देश के एक युग निर्माता के व्यक्तित्व को शब्दों में ढालने का अवसर मिला।

यह आयोजन साहित्य, राजनीति और सामाजिक विमर्श के संगम का सजीव प्रमाण बना और उपस्थितजनों में गहरी छाप छोड़ गया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form