अनुपमा (सब की सहेली)
छठा अंक - व्यंजन एवं घरेलू नुस्खे विशेषांक
अनुपमा (सब की सहेली) पत्रिका का छठा अंक व्यंजन एवं घरेलू नुस्खे विशेषांक का सफल प्रकाशन किया गया। जैसा की छठे अंक विशेषांक का उद्देश्य था उसी के अनुरूप अपने सृजन के माध्यम से इस अंक में रसोई की खुशबू और दादी-नानी के घरेलू नुस्खों की अनमोल विरासत समर्पित है। यह विशेषांक केवल स्वाद और स्वास्थ्य का संगम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत दस्तावेज है। इस विशेषांक के माध्यम से हम आपके लिए लाए हैं ऐसे व्यंजन, जो सिर्फ स्वाद से ही नहीं, अपितु पोषण से भी भरपूर हैं। साथ ही, हमनें संजोए हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जो पीढ़ियों से आजमाए जाते रहे हैं और आज भी आधुनिक चिकित्सा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। आशा है कि यह विशेषांक आपके जीवन में स्वाद, स्वास्थ्य और स्नेह की मिठास घोलने में सहायक सिद्ध होगा।
व्यंजन एवं घरेलू नुस्खे विशेषांक पर आधारित अनुपमा (सब की सहेली) पत्रिका का यह अंक एक अद्वितीय और आकर्षक प्रकाशन है। यह अंक सभी के लिए उपयोगी है, बल्कि आम पाठकों के लिए भी बेहद रुचिकर और जानकारी पूर्ण है। अनुपमा एक ऐसी पत्रिका है जिसमें नये पुराने छोटे बड़े सभी तरह के कलाकारों को अपनी लेखनी चलाने का अवसर प्रदान किया जाता है और उन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है।
सुशी सक्सेना इंदौर मध्यप्रदेश
Tags:
साहित्य समाचार