जिम्मेदार कौन?
जो हालात हैं आज कल इसके जिम्मेदार कौन?
जो हो रही हैं अपहरण
इसके जिम्मेदार कौन?
जो हो रही भ्रूण हत्या
जो पाप नहीं महापाप
इसके जिम्मेदार कौन?
मत पूछो इधर-उधर
ये प्रशन ख़ुद से पूछो
बेटी को जन्म न देना
बहु सुन्दर ढूढ़ना
दहेह की माँग करना
दहेज न देने पर उसको जल देना
हर वक्त ताना देना
इसके जिम्मेदार कौन?
बेटी को शिक्षा न देना
चार दिवारी में उसको रखना
शादी के बाद जो देते ताना
ज्ञान नहीं इसको
अनपढ़ बोल समाज में बेज्जती करना
इसके जिम्मेदार कौन?
अर्पणा दुबे अनूपपुर मध्यप्रदेश।
Tags:
कविता