हम भारत के नौजवान हैं
बदलेंगे तस्वीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ।
लिक्खेंगे तक़दीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ॥
हरित क्रान्ति के अग्रदूत हैं,
भारत माँ के हम सपूत हैं ,
राम-कृष्ण के वंशज हैं हम
संत ह्रदय के भाव पूत हैं ।
बदलेंगे तस्वीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ।
लिक्खेंगे तक़दीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ॥
अन्धकार-अज्ञान मिटाएँ,
आओ, हम सब हाथ मिलाएँ ।
विकसित हो यह भाईचारा
भारतवासी हम कहलाएँ ।
बदलेंगे तस्वीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ।
लिक्खेंगे तक़दीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ॥
आने वाला कल सुन्दर हो,
जीवन का हर पल सुन्दर हो ।
करना है मतदान सभी को
जटिल समस्या, हल सुन्दर हो ।
बदलेंगे तस्वीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ।
लिक्खेंगे तक़दीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ॥
जनता मँहगाई की मारी,
अब न सहेगी भ्रष्टाचारी ।
नया सबेरा आने वाला,
क्यों कोई हो भाग्य-भिखारी?
बदलेंगे तस्वीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ।
लिक्खेंगे तक़दीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ॥
नौजवान हैं हम किसान हैं,
भूख-प्यास से त्रस्तप्राण हैं ।
अब न सहेंगे, अब न कहेंगे,
पहले से अब सावधान हैं ।
बदलेंगे तस्वीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ।
लिक्खेंगे तक़दीर देश की, हम भारत के नौजवान हैं ॥
[ जिजीविषा की यात्रा-अमलदार "नीहार" ]
Tags:
गीत