बंजारा युवा सेना (बीवाईएस) के नेतृत्व में एक "मिलवर्तन भाईचारा" जनसभा का आयोजन

 


दिनांक 12/11/2020 को शामली ज़िले के गांव रेडा में बंजारा युवा सेना (बीवाईएस) के नेतृत्व में एक "मिलवर्तन भाईचारा" जनसभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को एकत्रित करना था। जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद आदि ज़िले से लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान यहां सैंकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद नायक ने किया। इससे पहले कार्यक्रम के सभापति श्री पुन्नालाल नायक ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हवनयज्ञ कर "बाबा लक्खी शाह बंजारा भवन" की नींव रखी। 

वक्ताओं की श्रेणी में सर्वप्रथम मुज़फ्फरनगर ज़िले से युवा बंजारा सेवा संगठन (वाईबीएसएस) के अध्यक्ष श्री रोबिन सिंह नायक ने कोरोनाकाल में  संगठन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को साझा किया और यहां उपस्थित सभी लोगों को शराब से दूर रहने, बहन-बेटियों की रक्षा करने का प्रण भी दिलवाया। इसके अलावा उन्होंने बंजारा समाज के महानायक "बाबा लक्खी शाह बंजारा के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगों को जागरूक किया। अंत में उन्होंने एक शायरी बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया। वही हरियाणा के गांव दतौली से पहुंचे संजय सिंह ने अपने संबोधन से संगठन के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। इसके अलावा बंजारा समाज के प्रखर वक्ता श्री रवि नायक ने अपने ओजस्वीपूर्ण विचारों से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास किया। साहित्य के अनेक पुरस्कारों से सम्मानित देश के श्रेष्ठ रचनाकार, राष्ट्रीय भाषा गौरव, नवरत्न ,पुरस्कार से सम्मानित गांव राजपुर गढ़ी निवासी राष्ट्रकवि महेश राठौर सोनू ने मीडिया से बात करते हुए समाज के प्रतिभावो को मीडिया के द्वारा सम्मान दिलाने की बात कही  जिसे समाज की प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा और मीडिया  द्वारा उन्हें प्रसारित किया जाएगा जिससे समाज की प्रतिभाओं को  मीडिया द्वारा एक मंच मिलेगा इस बीच श्री जसपाल सिंह बंजारा, सनी नायक, सुजीत बंजारा, बेदु नायक आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार से सभी को लाभान्वित किया।

इस अवसर पर ऑल इंडिया बंजारा सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत बंजारा, पुन्ना लाल, युवा बंजारा सेवा संगठन अध्यक्ष श्री रोबिन सिंह नायक, शेर सिंह नायक, श्रीनिवास नायक, ओमपाल नायक, पंजाब सिंह, भूतपूर्व प्रधान सुखबीर सिंह, कृष्णपाल नायक, अमन नायक, जसमेर नायक, संजय नायक, गुरमेल प्रधान, मोहनलाल नायक, पिंका नायक, बेदु नायक सहित आदि सम्मानित लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form