नववर्ष के शुभ अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

नववर्ष के शुभ अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

नववर्ष-2021 के शुभ अवसर पर "सामयिक परिवेश बिहार अध्याय" की ओर से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन जूम ऐप के माध्यम से किया गया ,जिसका विषय था-नया साल।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम कुंवर जी ने की,मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार क्रांति जी थे,संयोजक के रूप में राज्य प्रभारी श्री प्रीतम कुमार झा और कुशल संचालिका के रूप में बेहतरीन कवयित्री व्यंजना आनंद मिथ्या जी थी।एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबके मन को भाव विभोर कर दिया ।राजस्थान,जयपुर से रजनी श्री बेदी जी,दरभंगा से रीतु प्रज्ञा जी,पटना से अंशु तिवारी जी,गोंडा से सुधीर श्रीवास्तव जी,पुष्पा निर्मल जी सहित अन्य कवि, कवयित्रियों ने अद्भुत काव्य पाठ किया ।विदित हो कि सामयिक परिवेश पूरे भारत में अपने कार्यक्रम द्वारा कवि, कवयित्रियों को एक बेहतरीन मंच और मौका प्रदान करती है। जिससे साहित्य सेवा के साथ-साथ सबका विकास हो।प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा जी,संपादक संजीव कुमार मुकेश जी,कार्यक्रम प्रभारी शैलेन्द्र पयासी जी,राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा जी और राज्य सलाहकार बबिता सिंह जी की मेहनत की बदौलत यह पटल अत्यंत कम समय में हीं अपनी एक अलग पहचान और सम्मान प्राप्त करते जा रहा है। इसके माध्यम से आगामी 27-28 जनवरी को संपूर्ण भारत के हर अध्याय से चुनिंदा काव्य मनीषियों द्वारा एक विराट और दिव्य कवि सम्मेलन का आयोजन पटना में किया जायेगा ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form