कालिधाम में देश के वैज्ञानिकों ; चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों हेतु की गई प्रार्थना

देश के वैज्ञानिकों ; चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों हेतु की गई प्रार्थना कालीधाम में।

रायगढ़ :- रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील मुख्यालय में स्थित कालीधाम (माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर ) में जगत जननी से कोविड -19 में वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिकों एवं चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मियों के सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना से सनातन सँस्कृति को ध्येय  करते हुए प्रार्थना की गई । उनका त्वरित योगदान विश्व स्तर पर निःसन्देह कृतज्ञता भरा एवं प्रशंसनीय रहा है।समय समय पर हर स्तर पर राष्ट्र हित मे सजगतापूर्वक कार्य करने वाले राष्ट्र प्रहरियों का सम्मान हर स्तर से धर्म कर्म साहित्य साँस्कृतिक  एवं राष्ट्रीय  हित पर जिम्मेदारी तय करती  है। कालीधाम ने देश के अन्य धार्मिक संस्थाओं से भी  सुअवसर पर इस दिशा में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है ; राष्ट्रीय मंच में उक्त  सद्भावना कार्य प्रेरणादायी होगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form