आज जलियांवाला कांड की 102 वर्षी पर श्रद्धांजलि

आज जलियांवाला कांड की 102 वर्षी पर श्रद्धांजलि

जलियांवाला बाग देख भारत माता भी रोई थी
लाशों के ऊपर लाश देख वो कई रात ना सोई थी
दृश्य भी इतना था विभत्स जो कोई देख नहीं पाता
पत्थर दिल वाला भी देखे तो उसका दिल भी थर्राता
घायल के ऊपर गिरा मृतक नीचे घायल बिल्लाता था
उसके भी नीचे जीवित था जो इन्कलाब चिल्लाता था
वसुन्धरा भी सिसकी थी तब आसमान भी रोया था 
रक्त भरी उस बगिया को अपने अश्कों से धोया था
सारी मातायें फफक पड़ी बच्चा बच्चा तब रोया था
तब पंजाब के एक बच्चे ने एक बन्दूक को बोया था
फिर पिता ने उससे पूंछ लिया बेटा ये तुमने क्या बोया
तब वो बच्चा फिर गले लिपट अपने बापू से खुब रोया
आप अन्न पैदा करते मैं बन्दूकों की फसल उगा दूंगा
 भारत माता के अश्क पोंछ बेड़ियाँ मुक्त मैं कर दूंगा जलियांवाला बाग की मिट्टी अपने मुख से चूमा था
भारत आजाद कराने को अपनी मस्ती में झूमा था
बड़ा हुआ बन भगत सिंह अंग्रेज़ोको ललकारा था
संसद के अन्दर घुस कर के जनरल डायर को मारा था
अपनी भरी जवानी में जनरल डायर को मार दिया
 भारत माँ की आज़ादी को फांसी का फन्दा चूम लिया
जब भगत ने फन्दा चूमा था फन्दे की रस्सी रोई थी
भारत की धरती फफक उठी सारी मातायें रोईं थी
ऐसे वीर भगत सिंह को है पथिक कर रहा नमन आज
भारत आजाद कराने को जिताने प्राणों को दिया त्याग
स्वरचित:- विद्या शंकर अवस्थी पथिक कल्यानपुर

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form