माँ का श्रृंगार

माँ  का श्रृंगार 

माँ  सुना है श्रृंगार , तेरा बिन हार।
तेरा मैं हार लाई हूँ,।।-2
कुमकुम की रोली में छुपा कर,
प्यार लाई हूँ।

पायल की झंकार, सुने संसार।
दे तेरा प्यार, मैं पायक का उपहार लाई हूँ।।-2  कुमकुम की रोली में छुपा कर प्यार लाई हूं।

मां दर्शन दे एक बार, करूं दीदार।
मां मेरी विनती कर स्वीकार।।-2
मैं गिनती का थाल लाई हूं,
कुमकुम की रोली में छुपा कर प्यार लाई हूं।

सोनिया प्रतिभा तानी

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form