हे! विधाता जगत स्वरुप हर जन के पालन हार


विधा विधाता छंद 
शीर्षक शिव मय जीवन 

हे विधाता जगत स्वरुप हर जन के पालन हार ।
पूर्ण काम अभिराम सकल जग के  तुम तारणहार ।।
सृजन पालन और मारण का है तुमपर अधिभार ।
शिव हो तुम तुम से चलता है सकल संसार ।।
शिव मय होकर जो भी निभाता कर्तव्य भार ।
शिव साक्षी बनकर कर देते हैं उसका उद्धार ।।
पार्वती ने शिव मय होकर जब जब शिव को अपनाया ।
तब तब शिव ने हिमाचल को अपना प्रेम दर्शाया ।।
प्रकृति भी शिव मय होकर जब रौद्र रूप दिखलाती है ।
पूर्णमासी भी अंधकार मय होकर रसातल में चली जाती है ।।
हा हा कार का मंजर और काल रात्रि आ जाती है ।
कोरोनावायरस जैसी बिमारियां सारे जग में छा जाती हैं ।।
मनुज मनुज न रहकर जैसे कंचुक सा ही बन जाता है ।
दुनिया का सारा भार फिर शिव कंधों पर आ जाता है ।।
शिव पार्वती मिल फिर सृष्ठी सृजन करते हैं ‌।
शिव मय होकर चराचर के प्राणी बनते बिगड़ते हैं ।।
शिव हैं सृष्टि के आदि और अंत शिव ही सत्य कहलाते हैं ।
सत्यम शिवम सुंदरम के भावों में शिव ही समा जाते हैं ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कण्डेय
जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form