मीन समूह ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस मनाया
मीन समूह जो एक साहित्य संस्कृति गतिविधियों का मंच है ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस मनाया। द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर समूह ने एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया। जिसमें 50 से अधिक कवियों ने हिस्सा लिया। इस कवि सम्मेलन की खूबसूरती यह थी कि यह एक कवि सम्मेलन ना होकर एक बहुभाषी गुलदस्ता लग रहा था। इस कवि सम्मेलन में हर कवि भारत के अलग-अलग राज्यों से था और उन्होंने हिंदी भाषा के साथ-साथ अपनी मातृभाषा में भी कविता पाठ किया। सभी रचनाकारों को ई-सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।अंत में समूह की संस्थापिका डॉ मीना कुमारी सोलंकी ने अपने भाषण में समूह के सफर गतिविधियों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और समूह के साथ जुड़े रहने के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सब का धन्यवाद किया। जिन कवियों ने कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया उनके नाम इस प्रकार है:-आकृति शर्मा,तन्वी जम्वाल शान्वी,पवन वर्मा जम्मू,आराध्या,सुखमिला अग्रवाल,अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र,सौ. शारदा मालपाणी,अन्विता श्रीवास्तव,देवराज शर्मा,रचनाकार का नाम झंवताराम बामणिया चितलवाना राजस्थान,डॉक्टर मधुकर,डॉ. आशुतोष रेवाड़ी, हरियाणा,डॉ. दीप्ति गौड़ दीप कवयित्री ग्वालियर मध्यप्रदेश,प्रवीण पंड्या डुंगरपुर राजस्थान,सुरज,पवन वर्मा,नगेन्द्र बाला,आरती उपाध्याय, रायपुर, छत्तीसगढ़,अशोक कुमार शुक्ला हरियाणा,आदित्य अविरल, ग्वालियर, म.प्र,कवि शलभ फैजाबादी,अशोक कुमार स्टूडियो वाला,एल के सेजु थोब प्रिंस,सीता गुप्ता,सीमा निगम,आदित्य अविरल, ग्वालियर, म.प्र.,डॉ०लाली लक्षिता,गुलाब चंद पटेल,ऐंन के सरस्वती 'नरसी',राकेश बिश्नोई,ओम प्रकाश फुलारा प्रफुल्ल,राजकुमार अरोड़ा गाइड,महेश राठौर सोनू आदि।
Tags:
देश विदेश