जगह-जगह पौधे लगवा दें

वीर छन्द (आल्हा)--
" जगह-जगह पौधे लगवादें "

हम लेलें संकल्प सुहाना,फर्ज कर्ज सम धर्म करार ।
चारों ओर दिखे हरियाली,मिले हवा का प्यार-दुलार ।।
मानवता रक्षित जिनसे हो,वेद कहें अनुपम उपहार ।
सुन्दर मोहक जीवन देते,लाते सुखद- सुबह  संसार ।।
सच में सच्चे राजा जैसे,ऑक्सीजन देते भरमार ।
फल-फूलों के सगुण प्रदाता,वर्षा लाने के हथियार ।।
वातावरण शुद्ध हो जाये,सहज हिफाजत के हकदार ।
प्रण लें पेड़ कभी ना काटें ,पूजें  देव-रूप साकार ।।
सुत हम सच्चे वीर बनेंगे,दे दें माता का अधिकार ।
जगह-जगह पौधे लगवादेँ,धरा चाहती है उपकार ।।
डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"
अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form