सफलता

सफलता
एक छोटी सी चींटी दाना लेकर दीवार पर चढ़ती है ।
बार बार चढ़ कर फिर भी तेजी से फिसलती रहती है ।।
मगर हौसला क़ायम रखकर फिर से मेहनत करतीं हैं ।
आखिर में मेहनत के बलबूते मंजिल पूरी करती है ।।
धक हार कर बैठ गया जो सफल कभी न हो सकता ।
हारा हुआ सिपाही कभी देश के काम न आ सकता ।।
भागीरथ को देखो जरा गंगा कैसे धरती पर लाता है ।
 पूर्वजों का उद्धार कर हरियाली सजा सकता है ।।
सीता की खोज में राम भटककर लंका तक जाते हैं ।
दुराचारी रावण को मारकर सीता को लेकर आते हैं ।।
कंस के अत्याचारों से जन जन भय से कांपा करता ।
होता अत्याचार देख बिष्णु का सिंहासन डोला करता ।।
 कृष्ण धरा पर आकर कंस को हरा जन को मुक्त कराते हैं ।
असफल इंसान तब खुद की शक्ति को पहचान पाते हैं ।।
चोर लुटेरे धन लूटकर जब रफूचक्कर हो जाते हैं ।
भय से कंपित होकर हम उनका सामना नहीं कर पाते हैं ।।
बढ़ जाता है दुस्साहस उनका और भी शिकार बन जाते हैं ।
थके हारे मन के फिर दुष्परिणाम बड़े हो जाते हैं ।।
जहाज समुद्र में होते हैं बड़े बड़े तूफान उनसे टकराते हैं ।
कुशल मल्लाह नाव जहाज को सकुशल निकाल ले जाते हैं ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form