मुझे घूमाने ले चलो ना पापा
मुझे गोदी में उठा लो ना पापा
इस गोदी में नहीं दूसरी गोदी में उठा लो ना पापा
चलो दूकान पर ले चलो ना पापा
दूकान से चिज्जी लानी है मुझे पापा
मुझे...........
मैं कल स्कूल नहीं जाऊंगी पापा
आपके पास ही रहूंगी पापा
अब ना प्रदेश में जाना पापा
मेरे मेरी मम्मी मारती है पापा
मुझे............
पास में सोती कहती बात सुनो पापा
कभी कहती बात सुना दो ना पापा
इतनी जिद बेटा नहीं करता
जितनी जिद करती हैं बेटी
क्योंकि पापा की परी होती हैं बेटी
और बेटी की हर जिद पूरी करते हैं पापा
मुझे.........
महेश राठौर सोनू
गाँव राजपुर गढ़ी
जिला मु नगर
Tags:
कविता