समुद्र मंथन या फिर मन का मंथन

समुद्र मंथन या फिर मन का मंथन 

चल रहा देवासुर संग्राम जब बड़ा भयानक मंजर था ।
देवों और असुरों में एक बड़ा देखो कैसा असमंजस था ।।
कभी पलड़ा असुरों का भारी पड़ता कभी देव खुशी मनाते
मगर दोनों ही जैसे इस संग्राम में विजय प्राप्त न कर पाते

थक हार कर दोनों हार और जीत का मंथन करने लगते ।
कैसे इस महा संग्राम का अंत हो आत्म मंथन करने लगते
हार और जीत के सेतु बंधों में देखो कैसा असमंजस था ।
हर कोई जैसे अपनी ही जीत के लिए हरपल उत्सुक था ।

त्रिदेव के समीप देव और असुर समाधान हेतु चले जाते हैं
तब विष्णु उनको समुद्र मंथन का रहस्य समझाते हैं ।।
मंदिराचल को मथनी बना वासुकी को रस्सी बनाते हैं ।
कच्छप रूप धारण कर विष्णु पर्वत पीठ पर टिकाते है ।।

असुर नाग मुख पर तो देव पूंछ पकड़ मंदरांचल को घुमाते हैं ।
विष्णु अपनी पीठ भाग पर सृष्टि का भार वहन कर जाते हैं ।
घर्षण की पीड़ा सहसहकर विष्णु भी जैसे घायल हो जाते हैं ।
 समुद्र के जीव व्याकुल होकर सहर्ष ही तट पर आ जाते हैं।

हलाहल की फुंकारों से सारी सृष्टि में हाहाकार मच जाता है ।
तब देवासुर समाज उस महा विष से तृषित सा हो जाता है ।
तब संकट हरने महाकाल महादेव सहर्ष ही प्रकट हो जाते हैं ।
अंजलि में भर कर सारे विष को कंठ में ही गरल कर जाते है ।।

इसी लिए तो देवों के देव महादेव नीलकंठ भी कहे जाते हैं ।
खुद हलाहल का पान कर सारी सृष्टि को वे बचा ले जाते हैं ।।
इसके बाद निकले रत्नों को देव और असुर बांट लें जाते हैं ।
ऐरावत हाथी इंद्र ने लिया और उचसृवा को असुर ले जाते हैं ।

लक्ष्मी ने वरण किया विष्णु का अन्य रत्न देवासुर पा जाते हैं ।
उसके बाद अमृत और सोम रस पर दोनों  फिर भिड़ जाते हैं ।
मोहिनी रूप बनकर विष्णु देवों को अमृत पान करा जाते हैं ।
असुर समाज के लोग सोमरस पी पीकर खुद को भूल जाते हैं ।।

एक असुर देवों की पंक्ति में चुपके से आकर वो छुप जाता है ।
अमृत का पान कर फिर  वह असुर अमृत्व प्राप्त कर जाता है ।
सूर्य चन्द्र उसे देख उद्वेलित से हो विष्णु को इशारा कर जाते हैं ।
विष्णु सुदर्शन चक्र से उसके मस्तिष्क को धड़ से अलग कर जाते हैं ।।

मगर अमृत पान कर वह असुर तो  अमृत्व प्राप्त कर जाता है ।
इसी कारण समय समय पर राहू केतु बन सूर्य चन्द्र को निगल जाता है ।‌।

यही राहू केतु का जाल मनुष्य जीवन में प्रति पल चलता रहता ।
सुख दुख के भंवरजाल में मनुज प्रति पल ही उलझता रहता ।‌।
देवा सुर संग्राम मानव जीवन में पल प्रति पल चलता रहता ।
आशाओं और आकांक्षाओं की बलि वेदी पर मनुज चढ़ता रहता ।‌।

कुत्सित मानसिकता और बुरे इरादें मनुज को असुर बना जाते ।
सद विचारों पर चलने वाले मनुज जीवन में देव समान कहलाते ‌।।
हार और जीत का सेतू बंध जीवन में बस हमें यही सिखाता है ।
घोर अंधेरी रात के बाद सत्य का सूर्य जीवन में उदय  हो जाता है ।‌।

आशाओं और निराशाओं के पालने में झूलने पहले आत्ममंथन करना ‌।
धैर्य और संयम का अमृत पान जीवन में सुख शांति समृद्धि लाता है ।
लोभ और लालच में फंसकर कभी मनुज पूंछ विहीन पशु बन जाता है ।
जो नहीं करता आत्म संयम का पालन शीघ्र मृत्यु ग्रास बन जाता है ।‌।

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form