बेटियों को आगे बढ़ने दो

बेटियों को आगे बढ़ने दो

बेटियां कोई बोझ नहीं उनको तुम खूब  पढ़ने दो ।
सपनों के लगाकर पंख उनको आसमान में उड़ने दो ।

मत तोड़ो सपने उनके प्रगति पथ पर उनको बढ़ने दो ।
कल्पना चावला सुनीता विलियम्स उनको अब बनने दो ।।

 रात्री के घोर अन्धकार में प्रकाश के पुष्प अब खिलने दो ।
कल कल बहती नदियों को सदानीरा अब बनने दो ।।

मत तोड़ो सपने उनके सपनों के फूल अब तो खिलने दो ।
बेटियां कोई बोझ नहीं पढ़-लिख कर उनको अब  बढ़ने दो ।।

बेटे बेटी में फर्क नहीं दोनों ही एक कोख से जन्मे है ।
मत तोड़ो सपने उनके सपनों में सुनहरे पंख लगने दो ।।

जीवन का सुन्दर फूल हैं ये हंसी खुशी संग खिलने दो ।
सीता सावित्री और अनुसूया रानी लक्ष्मीबाई बनने दो ।।

मत तोड़ो सपने उनके बेटियों को शिक्षित अब बनने दो ।
आसमान में उड़कर फिर जीवन रहस्य अब समझने दो ।।

बेटी है कोई बोझ नहीं प्रगति पथ पर आगे उनको बढ़ने दो ।
मत तोड़ो सपने उनके सपनों में सुन्दर पंख अब  लगने दो ।।

माता पिता की आस बनकर पिया का घर भी उनको सजाने दो ।
एक नहीं दो कुलों का सुन्दर साज बेटियों संग अब तो सजने दो ।।

मत तोड़ो सपने उनके बेटियों को अब जीवन पथ पर चलने दो ।
जीवन के सफर में हौसलों की उड़ान बेटियों को अब भरने दो ।।

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form