आज याद करें उस महावीर की हम जवानी को ।
कर लें याद आज कर्म योगी की अमर कहानी को ।।
जो अपना सुख मोह छोड़ देश हित में लग जाता है ।
अपना सारा वैभव ही जो देश के हित में खपा जाता है ।।
जिसके पीछे जनता सारी सुख छोड़ चली आती है ।
धन दौलत नहीं जिनको देश भक्ति ही सबसे प्यारी है ।।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारा लगाता है ।
देखो कैसे देश भक्त पर जन जन का प्यार उमड़ आता है ।।
आजाद हिंद फौज बनाकर जिसने अंग्रेज़ो को सबक सिखाया
भारत मां का लाल वीर सुभाष चन्द्र बोस जन जन में कहलाया ।
भारत के वीरों का रहा स्वर्णिम इतिहास पुराना है ।
जिनके शौर्य बल को शत्रु दल ने हमेशा हमेशा माना है ।
जब जब विपत्ति आई देश पर तब तब वीरों ने धर्म निभाया है ।
अपना सुख वैभव छोड़कर फिर भारत मां का आंचल बचाया है ।।
आज नमन करता देश उन वीरों की धन्य जवानी को ।
आज नमन करता देश उन वीरों की अमर कहानी को ।।
वो माताएं धन्य हैं जिनकी कोख से हीरे मोती जन्मे है ।
वो बहनें भी धन्य है जिनके कलाई में रक्षा सूत्र बंधे हैं ।।
चलों आज फिर से हर बच्चे बच्चे में वीर सुभाष का आवाहन करें ।
देश प्रेम की ज्योति जलाकर देश प्रेम को जन जन में प्रगाढ़ करें ।।
गांधी सुभाष विवेकानंद दयानंद का फिर से हम आगाज करें ।
जय हिन्द जय भारत के नारों से आसमान को गुंजायमान करें ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश
Tags:
कविता