द फेसिनेटिंग वर्ल्ड ऑफ पोएम्स पुस्तक का सफल विमोचन - अनुराग्यम

द फेसिनेटिंग वर्ल्ड ऑफ पोएम्स पुस्तक का सफल विमोचन - अनुराग्यम 

"द फेसिनेटिंग वर्ल्ड ऑफ पोएम्स" पुस्तक का विमोचन सफलता पूर्वक 74वे गणतंत्र दिवस पर लिटिल एंजल्स स्कूल, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में किया गया। पुस्तक को अनुराग्यम नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है । पुस्तक को पूर्वी रजक कक्षा 7वीं की छात्रा ने अंग्रेजी में लिखा है। हर कविता में आप कवयित्री की कल्पना, भावना, समर्पण जानवरों, प्रकृति और हमारे देश के प्रति प्रेम को महसूस कर सकते हैं।

पुस्तक का विमोचन लिटिल एंजेल स्कूल के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। सब के द्वारा स्कूल की सबसे पहली कम उम्र वाली लेखिका पूर्वी रजक को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए पूर्वी रजक के बारे में कहा गया "पूर्वी रजक एक लेखिका, कलाकार, कवयित्री, सार्वजनिक वक्ता, कराटेका, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स होल्डर और गोल्ड मेडलिस्ट हैं । पूर्वी बहुत ही होनहार और ध्यान केंद्रित करने वाली छात्रा है। वह अपने कामों में आत्मविश्वासी और प्रतिबद्ध है।

पूर्वी रजक शिक्षाविदों के साथ पाठ्येतर गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रसर रहती है और अपने कलात्मक कौशल को विकसित करने और कुछ नया बनाने का प्रयास करती रहती है। पूर्वी रजक को अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपने स्कूल और शिक्षकों द्वारा हमेशा समर्थन और प्रोत्साहन दिया जाता है। वह प्रतियोगिताओं में भाग लेने और पुरस्कार जीतने से कभी नहीं रुकती। जब पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं की बात आती है तो विशाखापट्टनम शहर में पूर्वी रजक नाम सबसे पहले लिया जाता है।

इस अवसर पर अनुराग्यम के संस्थापक श्री सचिन चतुर्वेदी एवं समस्त अनुराग्यम परिवार द्वारा पूर्वी रजक को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई और साथ में अनुराग्यम की ओर से मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट ऑफ पब्लिकेशन भी प्रदान किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का समापन लिटिल एंजेल स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा शुभकामनाएं देते हुए किया गया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form