जानें होलिका दहन समय - विधि ।
सनातन धर्म का महापर्व होली धूमधाम से मनाया जावेगा।प्रत्येक व्यक्ति की आकांक्षा होती है कि आने आने वाला समय स्वयं व उसके परिवार के लिए खुशियों एवं उपलब्धि की सौगात लेकर आवे ।तो आईए ! होलिका दहन के दिन छोटी किंतु महत्वपूर्ण उपाय करके रोग - ऋण - कष्ट आदि से छुटकारा पावें ।प्रस्तुत है भारतीय ज्योतिष अनुसार राशिवार करने योग्य उपाय:-
राशि अनुसार उपाय:-
*मेष राशि -:*
*उपाय-:* होलिका दहन में गुड़ की आहुति चढ़ाएँ।
*वृषभ राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में मिश्री एवं नारियल गोले की आहुति पान पत्ते के साथ चढ़ाएँ।
*मिथुन राशि -:*
*उपाय-:* होलिका दहन में कपूर एवं इलायची - लौंग की आहुति चढ़ाएँ।
*कर्क राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में सफ़ेद तिल की आहुति व श्वेत अक्षत से पूजन करें।
*सिंह राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में गूगल एवं गुड की आहुति चढ़ाएँ। रक्त पुष्प से पूजन करें।
*कन्या राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में पान और इलायची की आहुति चढ़ाएं। पान पर कोई भी मीठा जरूर रखें।
*तुला राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में कपूर की आहुति चढ़ाएँ।
*वृश्चिक राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में गुड़ की आहुति चढ़ाएँ।
*धनु राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में हल्दी की गांठ व नारियल गोले व कपूर आहुति चढ़ाएँ।
*मकर राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में काले तिल व लौंग की आहुति पान पत्ते पर चढ़ाएँ।
*कुंभ राशि-:*
*उपाय-:* होलिका दहन में काली सरसों, लौंग व धूप की आहुति चढ़ाएँ।
*मीन राशि-:*
*उपाय:* होलिका दहन में पीली सरसों व गुड - घी की आहुति चढ़ाएँ।
होलिका दहन के समय प्रयास करें कि पर्यावरणीय शुद्धता हेतु धूप इलायची कपूर आदि का प्रयोग अवश्य करें।
होलिका दहन के समय : -
" ॐ नमो भगवते वासुदेवाय "का मंत्र जाप अवश्य करें।
शुभ समय (होलिका दहन) 06।06 से 06।54 सन्ध्या मंगलवार।
✒️ विजय पंडा - छत्तीसगढ़
Tags:
देश विदेश