जयपुर की कवयित्री सुखमिला अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साहित्य,शिक्षा, कला, संस्कृति,समाज सेवा,पर्यावरण आदि क्षेत्रों में सराहनीय प्रयास व कार्य करने वाली विशिष्ट महिलाओं को कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया ।
सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को हिंदी साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया ।
प्रतिवर्ष यह सम्मान समाज में विशिष्ट योगदान हेतु दिया जाता है ताकि समाज में महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।
जयपुर की लेखिका सुखमिला अग्रवाल को इन राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित किया गया ।
दी ग्राम टुडे प्रकाशन समूह द्वारा ‘टीजीटी साहित्य शक्ति सम्मान ‘
अभिव्यक्ति समूह द्वारा ‘महिला रत्न सम्मान’
ज्ञानोत्कर्ष अकादमी एवं शोध केंद्र भारत द्वारा
‘अंतर्राष्ट्रीय नारी शौर्य सम्मान-2023’
नमस्ते इंडिया द्वारा ‘ जिजाउ माँ साहेब इंटरनेशनल प्राउड वूमैनिया अवार्ड -2023’
रीयल हेल्प ब्यूरो द्वारा ‘नारी रत्न सम्मान’
शान्ति फ़ाउंडेशन द्वारा
‘नारी गौरव सम्मान’
सोनभद्र मानव सेवा आश्रम द्वारा ‘नारी गौरव रत्न सम्मान’
कलम की खनक साहित्य सृजन ग्लोबल द्वारा
‘सशक्त महिला कनक सम्मान’
हंगामा लोक साहित्य समूह द्वारा ‘नारी शक्ति सम्मान’
अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा ‘राजस्थान नारी गौरव रत्न सम्मान ‘
इस अति विशिष्ट अवसर पर सम्मान ग्रहण करते हुए सुखमिला अग्रवाल ने सभी सम्मानित साहित्य समूहों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags:
साहित्य समाचार