चिंतन –मंथन
आज हमारे भारत में कई राजनीतिज्ञ पार्टियों अपने-अपने उद्देश्य और अपने-अपने संकल्प को लेकर कार्य कर रही है, परंतु क्या उचित है किसी एक जन की आंतरिक ईर्ष्या और जलन को लेकर हम सभी के साथ वही व्यवहार करें जो उचित न हो! देखा जाए तो हम बिल्कुल पार्टी वादी ना बने! हम किसी भी पार्टी का समर्थन करें साथ दे या प्रचार प्रसार करें परंतु वास्तविकता वही है कि वोट हमें उसी को देना चाहिए जो जनता के लिए सच्चा हो और एक सेवक की तरह कार्य कर रहा हूं भारत को आज कार्य करने वाले की जरूरत है।
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी , आज आम जनता पार्टी एवं अन्य पार्टियों को एक दूसरे की निंदा करने से अच्छा है मिलकर कुछ ऐसा कार्य करने की कोशिश करें जो की आने वाले समय में भारत के लिए विशेष स्थान रखता हो । देखा जाए तो अब समय आ गया है कि भारत की युवा पीढ़ी जागृत हो और कुछ ऐसा कर दिखाएं की पुराने विधि विधान को बदलकर मिलकर कुछ नया कार्य करें जैसे कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी करते रहते हैं।
सदैव ही आदरणीय मोदी जी की दिलचस्पी सभी विकास के कार्यक्रमों में रहती है वह निरंतर प्रयास भी करते हैं कि हर क्षेत्र में प्रगति हो ।
एक जिम्मेदार व्यक्ति ही जानता है सरकार चलाने वाला और उसके कंधों पर क्या-क्या जिम्मेदारी है इसीलिए मोदी जी के व्यवहार और कार्य की निंदा करने की जगह उनके कार्यों की सराहना करने में ही आदर्श है।
हम किसी भी राजनीति के पार्टी के बड़े नेता हैं पर हमें हमारी सरकार का जो भी वर्तमान में बनती है उसका सम्मान करना चाहिए और यही हर भारतीय का कर्म और धर्म होना चाहिए।
अपनी ही सरकार के सम्मान करने से दूसरे भी उसका सम्मान करते हैं यदि आप आपस में ही एक दूसरे को अपमानित करेंगे तो बाहर के लोग आकर यहां राज्य करने की सोचेंगे जो की आने वाले समय में भारत की स्थिति को बिगाड़ सकता है।
जागो युवा जागो मैं समय रहते सभी से यह विनती करती हूं की किसी एक की ईर्ष्या ,जलन, दोष के चलते मोदी जी का अपमान करने से कुछ नहीं होगा आप जिस सरकार में जहां है वहां अपने कार्य करें और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करें।
जंतर मंतर पर आए दिन देखा जाता है युवा लोग धरना देते हैं सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती , पर क्या कभी यह सोचा है कि सरकार भी उन्हीं की मांगे पूरी करती है जो उनके हक में होती है और आप उन अधिकारों का यदि गलत फायदा उठाते हैं और मांग करते है तो फिर हर मामले में सरकार को भी सोचने का समय चाहिए होता है । वर्तमान सरकार को बदनाम करने से अच्छा है हम हमारे संविधान में जो भी बातें लिखी गई है उनका सम्मान करें अपनी सरकार का सम्मान करें और सोचें कि यदि हम पर कोई बड़ी जिम्मेदारी होती तो हम कार्य कैसे करते ????????
यह सोचेने और समझने योग्य बात है धैर्य रखकर इसका मनन और चिंतन करना चाहिए आज हम युवाओं के हाथों में ही सब कुछ है प्रचार प्रसार के लिए मीडिया है पर एक दूसरे के विरोध की जगह अपने अच्छे कार्यों से प्रचार करना चाहिए। किसी की निंदा में व्यर्थ समय खर्च से अच्छा है हम एक दूसरे का सपोर्ट करें साथ दे और अपनी-अपनी सरकार में अपनी-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की सोचें।
यह सब काम ही आगे जाकर हमारे भारत की प्रगति और उन्नति के कारक बनेंगे जिसकी की बहुत आवश्यकता है
जय हिन्द जय भारती .
" एक आम आदमी "
©®आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर , मध्य प्रदेश
भारत