अनुपमा ( सब की सहेली ) एक नई पत्रिका का शुभारंभ

अनुपमा ( सब की सहेली ) एक नई पत्रिका का शुभारंभ

यूं तो साहित्य के मेले में बहुत सारी पत्रिकाओं की भीड़ है। इस भरी भीड़ में अपनी एक नई पहचान बनाने के उद्देश्य से एक नई पत्रिका अनुपमा आ रही है। साहित्य क्षेत्र में अनुपमा पत्रिका की शुरुआत बेहद गौरवशाली है। इसकी शुरुआत करने वाली साहित्य के क्षेत्र की एक नवोदित लेखिका अनुपमा है। और इसके सहयोगी सुशी सक्सेना एवं प्रशान्त श्रीवास्तव जी हैं। जिन्होंने इसे बेहद लोकप्रिय बनाने का संकल्प लिया है। इसके नाम के साथ सब की सहेली इस लिए जोड़ा गया है क्योंकि इसमें सभी वर्ग के लोगों के लिए सभी तरह की आवश्यक जानकारी साहित्य के रूप में मिलेगी। साथ ही इसमें कहानी, गीत, कविता, कथा, लघुकथा, आत्मकथा, आलेख, संस्मरण, गृहसज्जा, फैशन, खान पान, रिश्ते, ब्यूटी टिप्स, हेल्थकेयर, बुक समीक्षा, यात्रा, करियर, पैरेन्टिंग, परवाह आदि सभी तरह की रचनाएं पढ़ने को मिलेंगी। इसके प्रथम अंक कि विषय स्त्री मन रखा गया है। जैसे ही यह प्रकाशित होगी आप सभी इसमें प्रकाशित रचनाओं का आंनद और लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार भी करवा सकते हैं या कोई सलाह मशविरा भी दे सकते हैं। इसे यूनिक फील पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form