ऑफलाइन क्लास का सामूहिक अवलोकन ; सामूहिक प्रयास से होगा शिक्षा मजबूत।
घरघोड़ा :- कोरोना काल मे शिक्षा विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य शासन एवं प्रशासन के साथ स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी , शिक्षक सतत रूप से योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतु कटिबद्ध हैं।जिसके लिए ऑनलाइन कक्षा एवं ऑफलाइन कक्षा नियमित रूप से संचालित हैं। जिला कलेक्टर एवं श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में शिक्षा के सम्बंध में जिले को अच्छा परिणाम भी मिला है व सामूहिक प्रयास से मिल भी रहा है।इसका परिदृश्य आज घरघोड़ा विकासखण्ड के शास0 बालक पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा के ऑफलाइन क्लास सामुदायिक भवन घरघोड़ा में परिलक्षित हुई जहाँ जिला शिक्षा मिशन रायगढ़ से ए0 ड़ी0 पी0ओ0 श्री जे0के0राठौर जिला नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) श्री शैलेन्द्र कर्ण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के0 पी0 पटेल एवं ए0पी0सी0 श्री रामकुमार चौहान सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री द्विवेदी जी ने सामूहिक रूप से उपस्थित छात्रों से संवाद स्थापित किया ।श्री शैलेन्द्र कर्ण ने बच्चों की मनोभावों को समझते हुए स्वयं छात्रों के मध्य जाकर टाटपट्टी पर बैठ कर बच्चों की झिझक दूर करने का प्रयास किया ताकि छात्रों का उत्साह ,मनोबल क्लास में बना रहे। श्री जे0के0 राठौर ने जिज्ञासु छात्रों के उत्तर सुनकर छात्रों की प्रंशसा की एवं चर्चा परिचर्चा की। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के0पी0 पटेल ने शिक्षकों से नियमित रूप से उत्साहपूर्व वातावरण में क्लास लेने की अपील की है ताकि ; शिक्षा का लाभ कोरोना काल मे प्रत्येक छात्र तक पहुँचता रहे।श्री रामकुमार चौहान एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी0 के0 द्विवेदी ने शिक्षा के साथ - साथ छात्र नियमित रूप से मास्क व दो गज की दूरी का पालन क्लास सहित अन्य स्थानों पर दैनिक पालन करें। प्रधानपाठक श्री एस0पी0 तिवारी एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags:
देश विदेश