सुख दुख में साथ देता हर बुराई से बचाता है
मित्र वही जो संकट मे मित्र का साथ निभाता है
राजदार होता जिंदगी की उलझनों बुलंदियों का
साथी जो दोस्त को प्रगति की राह दिखाता है
साथी वही जो साथ निभाना जानता हो
मित्र की हर तकलीफ को अपना मानता हो
अपनेपन का भाव रखे जो घट भीतर
मित्र धर्म की जिसमें प्रचुर विद्यमानता हो
कदम कदम पर साथ देता हौसला बढ़ाता है
समस्याओं का समाधान कर सुख चैन लाता है
मित्रता की कसौटी पर धर्म निभाता जो
सच्चा मित्र वही जो संकट में साथ निभाता है
संकट के समय पास खड़ा नजर आता है
मित्र वही जो सुख दुख में काम आता है
रख देता है हाथ कंधों पर मैं हूं ना कहकर
दो मीठे बोल सही पर दोस्त का हौसला बढ़ाता है
रमाकांत सोनी नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
Tags:
मुक्तक