मैंने जिसको दिन दिया है
मैंने उसको ही दान दिया,
जिन्होंने मुझे प्रेम दिया,
मुझसे भी ज़्यादा दूजों को मान दिया, मैंने जिसको दान दिया
मैंने उसको दान दिया,
जिन्होंने लोगों के ग़म को लिया,
अपनों से भी उन पर बलिदान दिया,मैंने जिसको दान दिया
सौ मुरादे है पर बेकार है,
प्यार उनसे है वे भी बेकार है,
जो प्यार का इम्तिहान दिया,
मैंने जिसको दान दिया
सड़के सूनी हैं लोग नहीं हैं,
ख़ाली पड़ी है यह राहें आज,
जो आज थोड़ा अभिमान दिया,
मैंने जिसको दान दिया
मानव दे
असम
Tags:
कविता