राहुल गाँधी द्वारा किया गया अनुकरणीय प्रयास

राहुल गाँधी द्वारा किया गया अनुकरणीय प्रयास ----- विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन (भोपाल)

नेहरु खानदान का इतिहास पर निगाहें डाले तो तत्समय मोतीलाल नेहरू जिनकी रोजाना की आमदनी हज़ारों मे रुपयों मे रही उन्होंने देश मे चल रहे आजादी के आंदोलनों में  भाग लेने चलती हुई प्रैक्टिस छोड़ी .पंडित जवाहरलाल नेहरू की बैरिस्टर पढ़ने के बाद देश के आंदोलन मे भाग लिया और कई वर्ष जेलों में  बिताये ..आज जो भी योजनाए जिसके कारण देश की अधोसंरचना मे बहुत बड़ा   
  योगदान  दिया .उसके बाद श्रीमती इंदिरागांधी ने भी अपने कार्यकाल मे जो भी कार्य किया वह भी अदुतीय रहा.राजीव गाँधी  के कुछ समय मे अभूतपूर्व योगदान दिया ,उसके बाद परोक्ष मे रहकर सोनया गाँधी ,राहुल गाँधी और प्रियंकागांधी भी कार्य कर रहे हैं .इसके विपरीत उन लोगों के द्वारा अभूतपूर्व गलतियां की होंगी और जो काम करते हैं उन्ही से गलतियां भी और ही होती हैं .एक प्रकार वंशवाद की बहुत बड़ी श्रृंखला रही और हैं .
              वंशवाद के जींस के कारण राहुल गाँधी ने बंगाल मे रैलियां न करने कि  घोषणा की .मालूम हैं उनको वहां संतोषजनक सफलता नहीं  मिलना है। उसके बाद उन्होंने खुले दिल से वहां पर चुनावी रैलियाँ   कोविड  संक्रमण के कारण न करने की घोषणा की .क्योकि उनके कई पीढ़ियों मे राष्ट्र प्रेम के जींस उनके रक्त मे  हैं .उसके विपरीत वर्तमान मे प्रधान सेवक को अपनी सत्ता पाने के कारण लाखों भीड़ के कारण संक्रमण बढ़ाने मे अपना योगदान दे रहे हैं .
               जब जनता नही रहेंगी तो राजा  किस पर  पर सत्ता करेगी .इस कारण प्रधान सेवक की नियत साफ़ हो गयी हैं उन्हें मात्र सरकार चाहिए और उसका कारण अनुवांशिकता दर्शाती हैं .जैसे संस्कार वैसे उनके प्रवत्ति दर्शाती हैं .राजा की नियत से जनता पर प्रभाव पड़ता हैं .यह बात निश्चित है की सत्ता उनको मिलेंगी तब भी रैलियां करना यह छुद्र नियत का घोतक है ।
                कितने दिनों सरकार रहेंगी  पांच साल दस साल पर वहां की जनता मरेगी उसका कौन जिम्मेदार होगा .खैर कोरोना और भीड़ से नही जनता का कुछ नही होगा .इन घटनाओं से बचने के लिए राहुल गाँधी द्वारा लिया गया निर्णय निश्चित ही अनुकरणीय हैं .स्वागत योग्य हैं .बधाई 
          विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन ,संरक्षक शाकाहार परिषद् A2 /104  पेसिफिक ब्लू, नियर डी मार्ट ,होशंगाबाद रोड, भोपाल 462026  मोबाइल 09425006753 
      सी ३/५०४ कुंदन एस्टेट कांटे बस्ती पिम्पले सौदागर पिम्पले सौदागर पुणे 411027

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form