अपने उत्कृष्ट अभिनय से प्राप्त किया उच्च मुकाम
अपनी दिलकश अदा से खूब कमाया नाम
दर्शकों के दिलों पर किया राज
पहना सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का ताज़
बीना राय है उनका नाम
कृष्णा सरीन उनका वास्तविक नाम
लाहौर उनका जन्म स्थान
माता पिता की प्रतिभाशाली संतान
बचपन से ही अभिनय की ओर रूझान
दमदार अभिनय से बनाई अषनी सशक्त पहचान
लाहौर से स्कूली शिक्षा पाई
आजादी के बाद भारत मे उनके परिवार ने
भारत मे पनाह पाई
कानपुर मे परिवार ने गृहस्थी जमाई
आई टी कालेज लखनऊ से शिक्षा पाई
कालेज के दिनो से नाटक मे अभिनय किया
दर्शकों के मन को मोह लिया
उन्ही दिनो समाचार पत्रो मे विज्ञापन आया
प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन के बारे मे
उन्होने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया
प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया
साथ ही पच्चीस हजार रूपये ईनामी राशि को प्राप्त किया
फिल्मो मे काम करने की रुचि दिखाई
घरबालों को उनकी रुचि रास न आई
उन्होने उनके फिल्मो मे काम करने पर अड़चन लगाई
वो अपनी जिद्द पर कायम रही
माता पिता से फिल्म जगत मे काम करने की अनुमति पाई
फिल्म निर्माता-निर्देशक किशोर साहु ने फिल्म काली घटा मे अवसर दिया
स्वयं नायक का रोल किया
फिल्म ने अपेक्षित सफलता न पाई
ताजमहल, अनारकली और घूंघट जैसी फिल्मो ने खूब धूम मचाई
बाक्स आफिस मे अपार सफलता पाई
फिल्म घूंघट से सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का पुरस्कार मिला
दर्शको ने दिया इनकी मेहनत का सिला
कई नामी गिरामी अभिनेताओं के साथ काम किया
राजकपूर, देव आनंद, भारत भूषण, दलीप कुमार
अशोक कुमार प्रेम नाथ और प्रदीप कुमार
जैसे महान कलाकार के साथ काम किया
सिने प्रेमियो का खूब मनोरंजन किया
प्रेम नाथ के साथ फिल्म औरत मे काम किया
दोनो का आपस मे प्रेम हुआ
प्यार और इकरार हुआ
शादी के बंधन मे तब्दील हुआ
पी एन फिल्म की स्थापना की
फिल्म शिगूफा का निर्माण किया
पर फिल्म फ्लाप हूई
28 फिल्मो मे काम किया
अपने अभिनय से दर्शकों को कायल किया
अपनी खूबसूरत अदा से युवा दर्शकों को घायल किया
सभी दर्शको का मन मोह लिया
हे सर्वश्रेष्ठ अभिनय की देवी तुम्हे प्रणाम
तुम्हारी अदाकारी को सलाम
रचे कई नए कीर्तिमान
भारतीय सिनेमा को तुम पर है मान
अशोक शर्मा वशिष्ठ
Tags:
कविता