विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में ग्वालियर की युवा कवित्री प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)को मिला " काव्य श्री " सम्मान ।
ग्वालियर /मध्य प्रदेश न्यूज़
विश्व का सबसे लंबा वर्चुअल कवि सम्मेलन 207 घंटे से भी अधिक समय एवम लगातार चलने बाला ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न हुआ था ,जो कि इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जा चुका है । इस कवि सम्मेलन में देश – विदेश से सभी कवि कवित्रीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके अंतर्गत इस कवि सम्मेलन में मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर लश्कर क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) को काव्यश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। बुलंदी जज्बात – ए –कलम संस्था द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति देने वाले समस्त लेखक लेखिकाओं का नाम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जा चुका है । संस्था के संस्थापक बादल जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा जी ने सभी को बधाई एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
Tags:
साहित्य समाचार