तेरी तस्वीर दिल में लगा रखी है
आकर कहोगे कभी तुम हमें अपना
बस यही एक उम्मीद लगा रखी है
तुमने सबसे अपनी यारी बना रखी है
बस राठौर से ही दूरी बना रखी है
बस तुम्हारे लिए ही तो है जिंदा हम
किस बात को मजबूरी बना रखी है
तेरे नाम की कविता लिखा रखी है
खूबसूरत शब्दों से माला बना रखी है
मौका मिला तो बडा काव्य लिखूंगा
बहुत दिनों से बात सोच रखी है,,
महेश राठौर सोनू
गाँव राजपुर गढ़ी
जिला मु 0नगर
Tags:
कविता