जयपुर की वरिष्ठ कवयित्री
सुखमिला अग्रवाल जी को जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम में “ राष्ट्र गौरव अवार्ड 2022 “ प्रदान किया जायेगा।
“भव्या फ़ाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल” संस्था की संस्थापिका श्री मति निशा माथुर ने आज यह जानकारी साँझा की।
यह भव्य समारोह जयपुर में खंडेलवाल वैश्य महासभागार में 19/6/22 को देश विदेश के साहित्यकारों व समाज में अपनी मेहनत व लगन से विशिष्ठ स्थान बनाने तथा अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले महानुभावों को प्रदान किया जायेगा।
Tags:
साहित्य समाचार