ओ जालिम हत्यारी माँ
मैं तेरी फुलवारी माँ
आने दे मुझको दुनिया में,,
गूँजने दे किलकारी माँ,,
मैं तेरे लाड़ लड़ाऊंगी,,
मैं घर का काम कराउंगी,,
दूंगी साथ मैं हरपल तेरा,,
सारे कहन पुगाऊंगी,,
मुझको लगाले सीने से,,
ओ मेरी राजदुलारी माँ,,
एक सखी मिल जाएगी माँ,
तेरा हाथ बटाएगी माँ,,
तुझको सुख हो जाएगा माँ,
तेरा साथ निभाएगी माँ,
पैर पकड़ ले दादी के ,
ओ ओ हम्म हम्म ओ ,
पैर पकड़ ले दादी के,
ओ मेरी जां से प्यारी माँ,,
ओ ज़ालिम हत्यारी माँ,
समझा ले माँ पापा जी को,
दुखड़ा सुना दे दादाजी को,
सबको मना ले मेहनत कर के,
बहला फुसला चाचा जी को,
सबको फुदक रिझाऊँ सचिन,
ओ मेरी जग से न्यारी माँ,
ओ ज़ालिम हत्यारी माँ,
© सचिन गोयल
सोनीपत हरियाणा
Insta id,, burning_tears_797
Tags:
सचिन गोयल