लिया है नरेंद्र मोदी ।
भ्रष्टाचार मिटाय,
भारत बचाये मोदी।।
देशद्रोही त्रास ,
नाम सुन नरेंद्र मोदी।
असफल करे प्रयास,
हटे ना नरेंद्र मोदी।।
चीन व पाकिस्तान ,
चले है घटिया चालां।
मोदी वीर समक्ष ,
चले ना घटिया चालां।
अमेरिका भी सुने,
ध्यान से भाषण जिसका।
है उनको भी प्यार,
नाम है मोदी जिसका ।।
भारत के कुछ लोग,
चोर कहते मोदी को ।
तुम खुद ही हो चोर,
चोर बोलत मोदी को।।
दंगाई तुम लोग ,
नाम लेते मोदी का।
करते हो तुम लोग,
ढोंग गाँधीवादी का।।
गाँधी जी के नाम,
लुटा है तुमने हमको ।
मोदी जी के नाम ,
जलन होती है तुमको।।
न तो गाँधी विचार ,
नही हो तुम गाँधी के।
गाँधी गाँधी बोल,
काम है अपराधी के।।
वीर भूमि पर जन्म,
लिय वीर नरेंद्र मोदी ।
भ्रष्टाचार... मिठाय,
भारत बचाये मोदी।।
कैलाश किय आग्रह पर,
छंद सुखदेव रचा है।
विश्वास करो मीत,
वीर मोदी सच्चा है।
मौलिक रचना
✍️सुखदेव टैलर, निम्बी जोधाँ
नागौर, राजस्थान 341316