मर्यादा बाग सजाये हैं

मर्यादा बाग सजाये हैं 

श्री राम नाम पावन है,मर्यादा बाग सजाये हैं ।
जीवन -मर्म गर्व पुष्पित,जग अनुपम फाग रँगाये हैं ।।
छवि मोहक है,गुण शोधक है ।
विज्ञान ज्ञान , जन बोधक है ।।
गीतों में रम जाओ भगवन ,विस्वास आस अपनाये हैं।
श्री राम नाम पावन है , मर्यादा बाग सजाये हैं ।।
प्रभु राम मेरे , मन धाम तेरे ।
चरणों में तेरे , सद्काम मेरे ।।
शरणागत हम कृपा करो,प्रण सत्य राह चल धाए हैं ।
श्री राम नाम पावन है,मर्यादा बाग सजाये हैं ।।
सृष्टि चालक , दृष्टि नायक ।
सामाजिक पल,खुशियाँ दायक ।।
अनुज झुकाकर शीश तुम्हें,आशीष चाह मन भाये हैं ।
श्री राम नाम पावन है ,मर्यादा बाग सजाये हैं ।।
डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"
अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form