शीला ने अपनी तीन साल की बिटिया से कहा
बेटा पड़ोसन से एक कटोरी शक्कर मांग के ला
गुड़िया रानी पहुंच गई
पड़ोसन के घर और
आवाज लगाई
आंटी जी आंटी जी
मम्मी ने एक कटोरी
चीनी मंगाई है...
पड़ोसन ने कहा
ठीक है गुड़िया रानी
और क्या कहा है
आपकी मम्मी ने
गुड़िया ने बड़ी
मासूमियत से कहा
कि मम्मी ने कहा है कि
पड़ोस वाली चुड़ैल
यदि चीनी न दे तो
बाजू वाली कमीनी
से चीनी मांग लेना ...
और मच गया वहां
ज़ोरदार कोहराम
- एस के नीरज
( हास्य व्यंग कार )
Tags:
व्यंग्य