आओ आज सभी मिलकर
एक नया पैगाम लिखे।
लहू से भीगे उस फौज का
हिंदुस्तान का नाम लिखे।
आओ आज ................
हिंदू मुस्लिम क्या अलग है
क्या सिख ईसाई दिखे।
आपस में सब भाई है
एक राष्ट्र के नाम लिखे।
आओ आज ................
लड़े सीमा पर सीना ताने
फौज देश की शान लिखे।
मर मिटते है रक्षा करते
भारत का स्वाभिमान लिखे।
आओ आज ................
परिवारों से दूर रहकर
एक नया जीवन अपनाते है
जो हिंद देश की रक्षा करके
बलिदान हो जाते है
उस फौज को एक सलाम लिखे
आओ आज ................
रचनाकार _योगिता साहू
जिला _धमतरी,छत्तीसगढ़
Tags:
कविता