जीवन में शिक्षक की भूमिका का बहुत महत्व हैं।
इनके बिना नहीं कोई जीवन का अस्तित्व हैं।
इन्हीं के कारण जीवन में आता बदलाव हैं।
हर मुश्किल को आसान करता ये ऐसा पड़ाव हैं।
शिक्षक होते हैं बड़े ही श्रेष्ठ गुण स्वभाव वाले।
जीवन में हमारे ज्ञान और विद्या का दीपक जलाते।
जीवन में उजाला भर दूर करते अंधियारे।
जीवन की लीला में सुख के जगमगाते हैं सितारे।
शिक्षक से ही जीवन में खिलाता ख़ुशी का फूल।
ये नहीं जाना हैं हमें जीवन में कभी भूल।
साक्षरता ही हमारे जीवन में हैं अनमोल।
शिक्षक और अक्षर से ही जीवन को तोल।
इसलिए शिक्षक को गुरु का मीला स्थान।
इन्हीं से शिक्षित और समृद्ध हुआ इन्सान।
"बाबू" शिक्षक का हमारे जीवन में ये हैं एहसान।
के सारा जगत करता हैं शिक्षक का मान सम्मान।
✍️ बाबू भंडारी "हमनवा" बल्लारपुर🌹
📳 7350995551🙏
Tags:
कविता