दिनांक 26/8/22 को मेरी किताब ,,दिल में कितने दुख के झरने,, का विमोचन किया गया।
आदरणीय माननीय जस्टिस महोदय श्री पाना जी जैन, प्रसिद्ध
साहित्यकार श्रीलोकेश सिंह साहिल जी बहुत सी किताबों के
रचेता ख्यात लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार श्री नंद जी, श्री खींचा जी, श्री अखिल जैन के
करकमलों से विमोचन किया गया।
तथा मुझे सम्मानित किया गया।
इस तरह अभी तक मेरी बारह
साहित्यिक कृतियां प्रकाशित हो
चुकी हैं।
बृंदावन राय सरल सागर एमपी
27/8/22
Tags:
साहित्य समाचार